For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ब्रेकिंग: बीडी पांडेय कैंपस बागेश्वर में भिड़े एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ता

09:21 PM Jul 30, 2024 IST | CNE DESK
ब्रेकिंग  बीडी पांडेय कैंपस बागेश्वर में भिड़े एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ता
Advertisement

✍️ एनएसयूआई के 06 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भेजा जेल
✍️ दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां बीडी पांडेय कैंपस में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के चलते एवीबीपी तथा एनएसयूआई कार्यकर्ता​ भिड़ गए। कैंपस में अफरातफरी मचने पर पुलिस पहुंची। मामले पर दोनों पक्षों की ओर से तहरीद दी गई है। पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे आक्रोशित एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाब में आकर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है और एसपी दफ्तर में धरना व अनशन की चेतावनी दी है।

Advertisement

सोमवार को नगर स्थित बीडी पांडेय कैम्पस में एबीवीपी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी दौरान एक छात्र आवेश में आकर अर्थशास्त्र के प्राध्यापक पर हमला बोल दिया। इसके बाद कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिली, तो पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को किसी तरह शांत कराया। मामले में दोनों पक्ष थाने में तहरीर दी है। एबीवीपी की ओर से दी गई तहरीर में सौरभ जोशी ने कहा कि उनका बीडी पांडेय कैंपस में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने उनके व अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक के साथ मारपीट कर दी, यहां तक उनके कपड़े फाड़े जाने का आरोप है। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं एनएसयूआई की ओर से पूर्व विवि प्रतिनिधि पंकज कुमार ने तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में बगैर किसी अनुमति के एक कार्यक्रम किया जा रहा था और जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इधर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने भी पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जांच नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एनएसयूआई के 6 कार्यकर्ता जेल भेजे

प्रकरण पर सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस ने एवीबीपी के सौरभ जोशी की तहरीर पर एनएसयूआई के 6 छात्रों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पहली अगस्त से आमरण अनशन की धमकी

बागेश्वर। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से कांग्रेस व एनएसयूआई का पारा चढ़ने लगा है। मामले पर कांग्रेस जिला महामंत्री संगठन कवि जोशी ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन पर सत्ता के दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कल यानी 31 जुलाई तक पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो पहली अगस्त से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन की शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement


×