निकाय चुनाव: आखिरी रोज अल्मोड़ा जिले में विभिन्न पदों के लिए डेढ़ सौ नामांकन
✍️ मेयर के लिए भाजपा के अजय व कांग्रेस के भैरव ने भरा पर्चा, बागी मनोज ने भी ठोकी ताल
✍️ पार्षद की 40 सीटों के लिए डेढ़ सौ अधिक ने लगाई दौड़, चुनावी माहौल गरमाया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन की अंतिम तिथि को आज अल्मोड़ा नगर निगम समेत जिलांतर्गत 05 नगर निकायों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद व सभासद पदों के लिए कुल 151 पर्चें दाखिल हुए। आज नगर में भाजपा व कांग्रेस ने अपने मेयर पद के प्रत्याशी के साथ नगर में शक्ति प्रदर्शन किया। इससे अब नगर निकाय चुनाव का पूरा माहौल तैयार हो चुका है। आज भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा व कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी समेत तमाम लोगों ने आज अलग—अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट नहीं मिलने से बागी बने मनोज वर्मा ने भी निर्दल प्रत्याशी के रुप में ताल ठोकते हुए नामांकन कराया।
अल्मोड़ा नगर निगम
यहां मेयर पद के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। फिलहाल प्रमुख टक्कर भाजपा व कांग्रेस के बीच ही मानी जा रही है। यहां भाजपा की ओर से अजय वर्मा व कांग्रेस की ओर से भैरव गोस्वामी ने पर्चा भरा। जबकि भाजपा के बागी मनोज वर्मा ने भी नामांकन करा दिया है। नगर निगम के पार्षद पद के लिए अलग—अलग वार्डों से आज 95 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब यहां पार्षद की 40 सीटों के लिए कुल 154 नामांकन हो चुके हैं।
चिलियानौला नगरपालिका
यहां अध्यक्ष पद के लिए आज 07 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। इस पद के लिए कुल 08 लोगों ने नामांकन कराया है जबकि सभासद के लिए आज 12 नामांकन हुए। अब इस पद के लिए नामांकन कराने वाले दावेदारों की संख्या 20 हो गई है।
नगर पंचायत भिकियासैंण
यहां अध्यक्ष पद के लिए आज 7 दावेदारों ने नामांकन के पर्चे भरे। अब इस पद के लिए पर्चे दाखिल करने वालों की कुल संख्या 10 हो गई है, जबकि सभासद के लिए आज 07 दावेदारों ने पर्चा भरा, जिससे सभासद के दावेदारों की कुल संख्या 13 हो गई है।
द्वाराहाट नगर पंचायत
यहां आज अध्यक्ष पद के लिए 04 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किये। अब अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वालों की कुल संख्या 05 हो गई है। वहीं 05 लोगों ने सभासद के लिए पर्चा भरा। यहां सभासद के लिए कुल 14 लोग पर्चे दाखिल कर चुके हैं।
नगर पंचायत चौखुटिया
यहां आज अध्यक्ष पद के लिए 03 लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया और इस पद के दावेदारों की कुल संख्या यहां 03 है जबकि आज 05 दावेदारों ने सभासद के लिए पर्चा दाखिल किया। सभासद के दावेदारों की कुल संख्या यहां 17 हो गई है।
नामांकन कक्षा का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन के लिए आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा के मेयर एवं पार्षदों के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्यरत कार्मिकों से नामांकन एवं नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त कर चुनाव के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।