अल्मोड़ा: दो अलग—अलग मामलों में एक स्मैक व दो गांजा तस्कर दबोचे
✍️ 03.53 लाख की स्मैक, तो 1.35 लाख का गांजा बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस ने दो अलग—अलग मामलों में तीन युवकों को दबोचा है। इनमें से दो गांजा तस्कर, तो एक स्मैक तस्कर है। इन मामलों में करीब 03.53 लाख रुपये की स्मैक व 1.35 लाख का गांजा बरामद हुआ है। तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पहला मामला अल्मोड़ा कोतवाली अंतर्गत का है। दरअसल, आज सुबह कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान लोधिया चेक पोस्ट से क्वारब की तरफ युवक अंकुर टम्टा पुत्र अनिल कुमार टम्टा, निवासी टम्टा मौहल्ला, अल्मोड़ा की शक होने पर तलाशी ली गई। तो उसके कब्जे से 11.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस मामले में संलिप्त की अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है। बरामद स्मैक की कीमत 03.53 लाख रुपये बताई गई है। संयुक्त टीम में बेस चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट, कांस्टेबल किशोर कुमार, राजेश भट्ट व मो. यामीन शामिल रहे।
दूसरा मामला जिले के भतरोंजखान थाने का है। जहां पुलिस टीम ने गत सायं चेकिंग के दौरान मोहान चेक पोस्ट से 200 मीटर मरचूला की तरफ यूपी 22 BA 8850 प्लैटिना बाईक में सवार 02 युवकों अनस पुत्र अनीस अहमद तथा जिशान पुत्र शफदर, निवासीगण बिजारखाता, स्वार रामपुर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 5.410 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 01.35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह व नारायण सिंह शामिल रहे।