For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ट्रेनों में लगाये जाएंगे एक हजार अतिरिक्त जनरल कोच - रेल मंत्री

03:14 PM Dec 04, 2024 IST | CNE DESK
ट्रेनों में लगाये जाएंगे एक हजार अतिरिक्त जनरल कोच   रेल मंत्री
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली | सरकार ने कहा है कि रेल सुविधा को सबके लिए उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, जिसके लिए जनरल बोगियों को बढ़ाया जा रहा है और इसके तहत इस साल के अंत तक एक हजार अतिरिक्त कोच रेलों में लगाये जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि देश के हर क्षेत्र में लोगों को बेहतर रेल सुविधा मिले, इसलिए सरकार जनरल डिब्बों को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है और इसका मकसद ऐसा कर हर नागरिक तक बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराना है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केरल में रेल नेटवर्क को विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए निधि आवंटित की गई है। उन्होंने स्थानीय सांसदों से राज्य सरकार को भूमि उपलब्ध कराने में मदद करने का भी आग्रह किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के लिए बड़ी सब्सिडी दे रही है और इस क्रम में 56993 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी पैसेंजर ट्रेन में दी गयी है। सरकार का फोकस जनरल कोच बढ़ाने पर है और दिसंबर के आखिर तक एक हजार अतिरिक्त जनरल कोच बढ़ाने की योजना है।

Breaking News : देवेंद्र फडणवीस चुने गए महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

Advertisement


Advertisement
×