For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ऑपरेशन स्माइल : 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवं बच्चे सकुशल बरामद

09:06 PM Nov 12, 2024 IST | Deepak Manral
ऑपरेशन स्माइल   23 गुमशुदा महिला  पुरुष एवं बच्चे सकुशल बरामद
ऑपरेशन स्माइल : 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवं बच्चे सकुशल बरामद

📌 एसएसपी नैनीताल की पहल लौटा रही चेहरों पर मुस्कान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल अभियान रंग ला रहा है। 15 अक्टूबर से अब तक ऑपरेशन स्माइल टीम ने कुल 23 गुमशुदा (पुरुष– 11, महिला– 09, बालक– 02, बालिका –01) को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द किया।

ऑपरेशन स्माइल : 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवं बच्चे सकुशल बरामद
ऑपरेशन स्माइल : 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवं बच्चे सकुशल बरामद

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेश-निर्देशों के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में 15 अक्टूबर, 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक 02 माह का "ऑपरेशन स्माइल अभियान" चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू उप निरीक्षक मंजू ज्याला के नेतृत्व में "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों/नाबालिकों को अथक प्रयास के बाद बरेली, टाडा पीलीभीत, जनपद नैनीताल आदि स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Advertisement

परिजनों द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया तथा "ऑपरेशन स्माईल" अभियान की सराहना की गई। पुलिस टीम में एसआई मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र बिष्ट, गीता कोठारी, कांस्टेबल मनोज यादव, महेंद्र भोज व दीपा सिंह शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×