अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं की जांच के आदेश
✍️ जन शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया, जांच कमेटियां गठित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के कार्यों को संज्ञान में आ रही जन शिकायतों को गंभीरता से लिया है और जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुकी योजनाओं की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए दो अलग—अलग जांच समितियां गठित की हैं। साथ ही एक पक्ष के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत सम्पादित हो रहे कार्याें के गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप नहीं होने तथा पानी की समुचित आपूर्ति नहीं होने आदि की समय—समय पर शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन जैसी व्यापक जनहितकारी, महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध योजना के क्रियान्वयन में ऐसी शिकायतें प्राप्त होना कदापि अनुचित है। जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची के अनुसार, जिनमें शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उन योजनाओं की जॉच की जाएगी और इसके लिये पृथक-पृथक योजनाओं के लिए दो-दो सदस्यीय जॉच समितियों का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने गठित समितियों के लिए नामित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत सम्पादित कार्यों की उनकी डीपीआर का अवलोकन कर उनमें उल्लिखित शर्तों, मानकों, नियमों के अनुरुप उनकी गुणवत्ता एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप उनकी सार्थकता तथा वर्तमान में पेयजल आपूर्ति की स्थिति आदि के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण कर जॉच करना सुनिश्चित करेंगे एवं यदि जॉच के दौरान कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही दृष्टिगोचर होती है या जन शिकायत की पुष्टि होती है, तो इस सम्बन्ध में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए स्पष्ट मंतव्य सहित विस्तृत जॉच रिपोर्ट एक पक्ष के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य से प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नामित जॉच अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जॉच के दौरान स्थलीय निरीक्षण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/जनता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे एवं जॉच में उनकी शिकायतों/सुझावों का भी संज्ञान लेंगे।