EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पत्रकारों के हितों के लिए लगातार संघर्षरत है पर्वतीय पत्रकार महासंघ : पाठक

06:49 PM Aug 25, 2024 IST | CNE DESK
पर्वतीय पत्रकार महासंघ की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य
Advertisement

संगठन को बनाया जायेगा और सुदृढ़, स्मारिका का होगा प्रकाशन

2025 की शुरुआत में कराया जायेगा महाअधिवेशन

महासंघ की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

हल्द्वानी। पर्वतीय पत्रकार महासंघ की बैठक में संगठन को संगठन को सुदृढ़ बनाए जाने और पत्रकार हित में लगातार संघर्षरत रहने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि जल्द ही उत्तराखंड के सतत विकास पर आधारित स्मारिका के प्रकाशन तथा एक प्रदेश महाअधिवेश का आयोजन कराया जायेगा।

Advertisement

नगर के हरिओम बैंक्विट हॉल में भारतीय खाद्य निगम के रिटायर्ड अधिकारी तथा संगठन के सक्रिय सदस्य डां जे.सी. पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि पर्वतीय पत्रकार महासंघ वर्तमान में उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा संगठन है जो पत्रकार हितों के लिए लगातार संघर्षरत है। संगठन को सुदृढ़ बनाए जाने पर निरंतर अपना प्रयास जारी रख जा रहा है। उन्होंने आगामी कार्य योजनाओं के संदर्भ बताया कि वर्ष 2025 की शुरुआत में संगठन का प्रदेश महाअधिवेशन किया जाएगा जिसका स्थान एवं तिथि जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा उत्तराखंड के सतत विकास पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें राज्य बनने के बाद हुआ उत्तराखंड का विकास एवं विकास की अनेक संभावनाओं को तलाशते हुए आलेखों को रेखांकित किया जाएगा। उन्होंने संगठन की सदस्यता को बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया तथा उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों से निरंतर सक्रिय भूमिका में रहने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौड़, नैनीताल के जिलाध्यक्ष अजय उप्रेती, महानगर अध्यक्ष आनंद बत्रा, महामंत्री दीपक मनराल, उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अश्वनी सक्सेना, प्रदेश प्रचार मंत्री रोशनी पांडे, लालकुआं नगर इकाई के अध्यक्ष अजय अनेजा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, योगेश पांडे प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डां राजेंद्र क्वीरा दिनेशपुर से सदस्य दीपांकर सरकार आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Advertisement

Related News