पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह; पैसेंजर्स कूदे, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कुचला, 8 की मौत, कई घायल
Maharashtra | महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पचोरा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इसके बाद किसी ने चेन पुलिंग कर दी और कई पैसेंजर्स चलती ट्रेन से पटरी पर कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल हैं।
सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। News Group Click Now
जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसी से घबराकर लोग कोच के बाहर कूदे थे।
नासिक के संभागीय आयुक्त प्रवीण गेदाम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे जब कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी तभी वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हम मौके पर हैं, एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और हर कोई अपने रास्ते पर है। हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। अंतिम उपलब्ध जानकारी के अनुसार 8 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं, रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 8 लोगों की मौत हो गई है...संख्या बढ़ सकती है...प्रशासन हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला का कहना है, ''लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही जलगांव पुष्पक एक्सप्रेस में पचोरा के पास अलार्म चेन खींचने की घटना हुई। इस घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए।'' जिस समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और विपरीत दिशा में जा रही थी, हमें पता चला है कि कुछ यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं, प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हमने स्थानीय प्रशासन की मदद ली है। हमने आसपास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है। रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस मदद मिलने के बाद फिर से यात्रा शुरू करेगी। घायल यात्रियों की मदद की जा रही है।"
सीनियर रेलवे अफसर ने बताया- एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकली
सीनियर रेलवे अधिकारी ने बताया, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्स्प्रेस के एक कोच में स्पार्क हुआ था। ये स्पार्क गरम एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ। कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच ली और इसके बाद कुछ लोग ट्रेन के कूद गए। इसी वक्त दूसरे ट्रेक से कर्नाटक संपर्क क्रांति आ गई। सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, उनके पहुंचने के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।"