पौड़ी : गुमखाल-सतपुली मार्ग पर खाई में गिरी कार; एक गंभीर
श्रीनगर | पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा। जबकि दो कार सवार अपने आप सड़क तक पहुंचे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
पौड़ी जनपद के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक कार 150 मीटर गहरी खाई में में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां कार (UP 20 CQ 1330) खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
कार में तीन लोग सवार थे। दो व्यक्ति किसी तरह स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए, लेकिन तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और कार में फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा। वहीं घायल व्यक्ति का नाम भूपेंद्र सिंह (27) निवासी मूलतजापुर, नजीबाबाद है।
हल्द्वानी : कल मतगणना के दिन बदला रहेगा शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान
Advertisement