EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: दिक्कत में लोग, माल रोड से संचालित हों रोडवेज की बसें

03:09 PM Jan 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 नगर के कई लोगों ने उठाई मांग, डीएम को ज्ञापन प्रेषित

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कई लोगों ने अल्मोड़ा से मैदानी क्षेत्रों को चलने वाली रोडवेज की कई बस सेवाओं को लोअर माल रोड के बजाय पूर्ववत माल रोड से संचालित करने की मांग उठा दी है। यह मांग जिलाधिकारी से की है। कहा है कि इन बसों का संचालन लोअर माल रोड से होने से तमाम लोग त्रस्त हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इनदिनों जाखनदेवी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर सीवर लाइन का काम चल रहा है। इसलिए पूर्व की भांति वन—वे सिस्टम में बदलाव किया गया है। इसलिए रोडवेज की कई बसों का संचालन लोअर माल रोड से किया जा रहा है। जो माल रोड या बाजार क्षेत्र से दूर है। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया है कि अल्मोड़ा से चंडीगढ़, लखनउ, दिल्ली, गुड़गांव, देहरादून व हरिद्वार के लिए रोडवेज की बसें इनदिनों लोअर माल रोड से संचालित की जा रही हैं। जो स्टेशन पर नहीं आ पा रही हैं। जिससे अल्मोड़ा से उक्त क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा है कि विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण माल रोड या बाजार क्षेत्र से लोगों को उक्त बसों में बैठने के लिए काफी ​नीचे लोअर माल रोड जाना पड़ रहा है। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को लोअर माल रोड में बसों तक पहुंचने के लिए काफी कष्ट झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे में कई लोगों को महंगे किराए पर प्राइवेट वाहनों में हल्द्वानी तक सफर करना पड़ रहा है। डीएम को अवगत कराया है कि हल्द्वानी के लिए केमू की बसें माल रोड से ही संचालित हो रही हैं, मगर रोडवेज की नहीं। उन्होंने रोडवेज की उक्त बसों का संचालन भी माल रोड से करवाने के लिए महाप्रबंधक/ सहायक महाप्रबंधक रोडवेज को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Advertisement

Related News