EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: रानीधारा क्षेत्र की जनता ने खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की धमकी

09:11 PM May 22, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ समस्याओें की अनदेखी और दुखड़ों की अनसुनी से आजिज आए क्षेत्रवासी
✍️ न कर देंगे, न बिजली—पानी के बिल, निकाय चुनाव का करेंगे बहिष्कार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लंबे समय से समस्याओं की अनदेखी और दुखड़ों की अनसुनी से आजिज आई नगर के रानीधारा क्षेत्र की जनता अब शासन—प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। क्षेत्रीय जनता ने सामूहिक निर्णय के बाद आज रानीधारा नागरिक सेवा समिति के बैनर तले आधा दर्जन मांगों का ज्ञापन विधायक मनोज तिवारी व जिलाधिकारी विनीत तोमर को सौंपा। साथ ही बड़ी चेतावनी दे डाली कि अगर 25 जून तक धरातल में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए, तो पालिका करों समेत बिजली—पानी के बिलों का भुगतान नहीं करेंगे और नगर पालिका चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे।

Advertisement

क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने लगभग 150 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर को सौंपा। ज्ञापन में दो वर्ष से सीवर लाइन एवं पेयजल लाइन के कारण क्षतिग्रस्त रानीधारा सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार करने, हजारों लोगों की प्यास बुझा रहे रानीधारा नौले का संरक्षण व जीर्णोद्धार करने, हीराडुंगरी क्षेत्र से हो रहे कटान, मलवा एवं पानी की निकासी के लिए नौले के बगल से आरसीसी नाले का निर्माण करने, रानीधारा क्षेत्र के बन्द सिंचाई विभाग के दो नालों का शीघ्र निर्माण करने, सीवर लाइन की खुदाई के कारण घरों में घुसने की जांच कराने और इसे रोकने के उपाय करने, रानीधारा क्षेत्र में सड़क मानकों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां रोकने, डेयरी विभाग से रानीधारा सड़क तक क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग का शीघ्र निर्माण करने, रानीधारा क्षेत्र में कटखने बन्दरों एवं लंगूरों के आंतक से निजात दिलाने आदि मांगें शामिल हैं।

Advertisement

समिति के महासचिव त्रिलोचन जोशी ने बताया कि अगर शासन-प्रशासन द्वारा 25 जून तक रानीधारा क्षेत्र की जायज मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो शासन-प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर की जाएगी। इसके साथ अपने क्षेत्र के संवैधानिक अधिकारों के लिए वृहद जनांदोलन शुरु किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रानीधारा नागरिक समिति अध्यक्ष डा. अरूण पन्त, महासचिव त्रिलोचन जोशी, व्यवस्थापक नरेन्द्र दरम्वाल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र बिष्ट, एड. कविन्द्र पन्त, कमला दरम्वाल, स्मिता जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, राजन बिष्ट, मुकुल पन्त, दीपा जोशी, विमला मठपाल, भगवती डोगरा, जानकी बिष्ट, हंसा रावत, प्रतिमा देवी, उमा अल्मियां, विजय तिवारी, राँबिन भण्डारी, संदीप दरम्वाल, प्रदीप रावत, ज्ञान बुधोड़़ी, हरीश जोशी, नवीन पाठक, हरीश चन्द्र जोशी सहित अनेक लोगों ने मौजूद थे।

Advertisement

Related News