For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: सूरज की जबर्दस्त तपिश में भी धरने पर डटे रहे लोग

05:04 PM Jun 23, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  सूरज की जबर्दस्त तपिश में भी धरने पर डटे रहे लोग
Advertisement

✍️ रानीधारा में रविवार को भी धरना—प्रदर्शन, अनदेखी—अनसुनी को लेकर आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की रानीधारा लिंक रोड के सुधारीकरण को लेकर विनय किरौला के संयोजकत्व में क्षेत्रवासियों का धरना व प्रदर्शन आज रविवार को भी जारी रहा। उमसभरी गर्मी में भी लोग धरने में डटे रहे। धरने में शामिल विभिन्न मोहल्लों के नागरिकों ने नारेबाजी कर इस अनदेखी के खिलाफ कड़ा गुस्सा उगला और बिना देर किए मार्ग के सुधारीकरण का कार्य अविलंब शुरू करने की पुरजोर मांग उठाई।

Advertisement

आज धरने में रानीधारा क्षेत्र के ही नहीं बल्कि विवेकानंदपुरी, थाना बाजार, राजपुरा व नरसिंहबाड़ी क्षेत्र के लोगों ने भी शिरकत की। इस मौक पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से रानीधारा रोड की दुर्दशा की वजह हावी होती नौकरशाही व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि मार्ग की खराबी से स्कूली बच्चे, क्षेत्र के लोग व इस मार्ग से गुजरने वाले सभी लोग महीनों से दुश्वारियां झेलने को मजबूर हैं और आने वाली बरसात में यह मार्ग आपदा को दावत देने वाला बना है। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक सड़क को सुविधाजनक बनाने का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रखी जाएगी। आज के धरने में संयोजक विनय किरौला, डॉ. सैयद अली हामिद, डॉ. एसएस पथनी, महेंद्र सिंह गैड़ा, नवीन भट्ट, रोहित पंत, संदीप दर्मवाल, दीप चंद्र बिष्ट, शम्भू दत्त बिष्ट, हेम चंद्र सिराड़ी, दीपा बिष्ट, बीना पंत, नीमा पंत, मीनू पंत, महेश चंद्र बिष्ट, नीरजा चौहान, अर्चना पंत, माया बिष्ट आदि कई लोग शामिल हुए।

Advertisement


Advertisement
×