EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: बैडमिंटन कोचों व ट्रेनरों से खिलाड़ियों ने सीखी खेल की बारीकियां

04:59 PM Jun 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में दो दिनी प्रशिक्षण सत्र संपन्न

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ एवं खेल विभाग अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में दो दिनी बैडमिंटन प्रशिक्षण सत्र आज संपन्न हो गया। दूर—दूर से आए बैडमिंटन कोचों व ट्रेनरों ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई।

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर में बैडमिंटन अकेडमी बेंगलुरू के प्रकाश पादुकोण में बैडमिंटन कोच के रूप में रहे। अल्मोड़ा के लोकेश नेगी मस्कट, ओमान में इंडियन स्कूल में बैडमिंटन कोच व फिजिकल एजुकेशन ट्रेनर आशुतोष पंत ने उभरते बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल के बारीकियों सिखाई। इस सत्र में जिला बैडमिंटन संघ सचिव डा. संतोष बिष्ट ने सभी का स्वागत किया। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, पीएस सांगा, अतुल जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रशासनिक उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, जिला मीडिया प्रभारी डीके जोशी, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, संप्रेक्षक सुरेश कर्नाटक, जेएमएस फर्तियाल, विजय प्रताप, अरविंद जोशी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, डा. नंदन बिष्ट, डा. हिमांशु धमसक्तू, डा. अखिलेश, हरीश अधिकारी, राजेंद्र तिवारी, अमरनाथ सिंह रजवार, जितेंद्र अधिकारी, हिमांशु राज, व्यवसायी कमल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, हरीश भंडारी आदि शामिल रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आगामी स्टेट टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दी। अल्मोड़ा बैडमिंटन कोच जीवन सिंह बोरा शिविर में विशेष सहयोग दिया।

Advertisement

Related News