EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में सेना के जवानों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

12:55 PM Oct 12, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

पिथौरागढ़ | प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे और पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की तथा आदि कैलाश के दर्शन करने के साथ ही गुंजी में सेना के जवानों से मुलाकात की।

प्रधामनंत्री मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश (आदि कैलाश) पहुंचे। ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से वह पार्वती कुंड पहुंचे और शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना की। यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करायी। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन भी किये तथा डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठ कर उन्होंने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये।

Advertisement

यहां से प्रधानमंत्री मोदी उच्च हिमालयी क्षेत्र में चीन की सीमा से लगे गुंजी पहुंचे। उन्होंने गुंजी, नाभि, कुटी और बूंदी गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने यहां परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीन सीमा पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी और सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने यहां कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Advertisement

सुस्वागतम : पीएम मोदी पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड, आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में पूजा

Advertisement

Related News