EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बस थोड़ी देर में रुद्रपुर पहुंचेंगे PM मोदी, एक घंटा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

11:55 AM Apr 02, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Udham Singh Nagar | PM नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 महीने में मोदी का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है। रुद्रपुर में PM की जनसभा में 50 हजार से ज्यादा की भीड़ है। रुद्रपुर से PM मोदी राजस्थान के लिए रवाना होंगे।

उत्तराखंड में 1 चरण में चुनाव होगा। नॉमिनेशन 20 से 27 मार्च तक हुआ। वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। उत्तराखंड की पांचों सीट पर कुल 55 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।

CM धामी बोले-ऐतिहासिक होगी जनसभा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रुद्रपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम ने मौके पर जाकर जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त करने में अहम भूमिका निभाएगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली से विपक्षी दल घबराए हुए हैं क्योंकि उनकी रैली के बाद उत्तराखंड भाजपमय होने वाला है।

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में तकरीबन एक लाख लोग शामिल होने का अनुमान है, जिसके अनुसार ही भारी भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए SPG की सुरक्षा मानकों के मुताबिक इंतजाम किए गए है, जिसमें 5 एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 18 सीओ, 5 कंपनी पीएसी, ATS की टीम और NSG की स्पेशल एंटी ड्रोन टीम आ रही है। इसके अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

5 महीने में मोदी का आज तीसरा उत्तराखंड दौरा

इससे पहले PM मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने आदि कैलाश और पर्वती कुंड में पूजा की थी। उसके बाद जागेश्वर धाम में भी पूजा की थी। इस दौरान मोदी ने गूंजी में सेना के जवानों से भी मुलाकात की थी। 12 अक्टूबर को ही PM मोदी ने पिथौरागढ़ में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया था। इस दौरान 4200 करोड़ की योजना का लोकार्पण-शिलान्यास किया था। फिर 8 दिसंबर को हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान भी PM मोदी उत्तराखंड दौरे पर आए थे। 5 महीने में PM मोदी का उत्तराखंड में आज तीसरा दौरा है।

Advertisement

भाजपा ने सभी सीट पर प्रत्याशी उतारे

उत्तराखंड की 5 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में प्रत्याशी रिपीट किए हैं। जबकि हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से तीरथ सिंह रावत का टिकट काट दिया है।

Related News