For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: एक्सीलेंट केंद्र के रुप में विकसित होंगे पीएमश्री विद्यालय

05:26 PM May 23, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  एक्सीलेंट केंद्र के रुप में विकसित होंगे पीएमश्री विद्यालय
Advertisement

✍️ डायट में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंगइंडिया (PMSRI) से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों की 03 दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य संदर्भदाता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण रवि मेहता ने मेंटल हेल्थ एवं वेलनेस तथा डिजिटल लर्निंग पर विस्तृत जानकारी व चर्चा की।

Advertisement

श्री मेहता ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को एक्सीलेंट केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। डॉ. सरिता पांडे ने विद्यालयों में एक्शन प्लान तथा अभिभावक शिक्षक मीटिंग के विभिन्न आयामों पर अपनी बात रखी। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के रमाकांत शर्मा तथा रमेश सिंह रावत ने इनोवेशन काउंसलिंग के गठन संबंधी जानकारी दी। डॉ. प्रकाश पंत ने एनसीएफ पर चर्चा की। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट तनुजा जोशी, भारतेन्दु जोशी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, विजया पंत, मुकेश रावत, माधव सिंह, भंवर सिंह, कविता, रक्षा जोशी, विनिता बिष्ट, तेज सिंह, रमेश राम, हरीश सिंह, डॉ कपिल नयाल, राजेंश बिष्ट, संजीव अहलावत, डॉ अरविंद बिष्ट, राम सिंह जैनी,प्रीति पंत, अनिल मठपाल, राजलक्ष्मी रावत, भावना जोशी समेत कुल 22 पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं 43 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। संचालन जीएस गैड़ा द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement