EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

स्कूल परिसर में घुस आया जहरीला नाग (Indian Cobra), सुरक्षित रेस्क्यू

04:33 PM Oct 28, 2023 IST | CNE DESK
स्कूल परिसर में घुस आया जहरीला नाग (Indian Cobra), सुरक्षित रेस्क्यू
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में एक प्राइवेट स्कूल परिसर में सांप घुस आया। जिसके बाद अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया है। पकड़ा गया सर्प नाग (Indian Cobra) बताया जा रहा है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में कई दिनों से एक कोबरा सांप दिखाई देने की सूचना थी। जिसे नाग के रूप में जाना जाता है। चूंकि यह एक जहरीली प्रजाति का विषधर सांप है। अतएव स्थानीय लोगों में काफी दहशत थी।

Advertisement

सांप दिखने के बाद वन विभाग की टीम दो बार यहां पूर्व में भी पहुंची थी, लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया। आज शनिवार को यह एमपी हाऊस स्थित एक प्राइवेट स्कूल परिसर में घूमता दिखाई दिया। संयोग से आज स्कूल में अवकाश था।

कोबरा के दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी मोहन राम ने तत्काल मौके पर विभाग से टीम को उपकरणों के साथ भेजा।

Advertisement

संविदा कर्मी फॉरेस्ट गार्ड दिनेश रावत अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के बाद इस सांप पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि यह एक कोबरा प्रजाति का सर्प है। जिसमें काफी विष होता है। इसके काटने से किसी भी इंसान की जान जा सकती है।

वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किये गये सर्प को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। इधर स्थानीय लोगों ने अंदेशा जाहिर किया है कि मोहल्ले में एक से अधिक सर्प हो सकते हैं।

Advertisement

सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करते फॉरेस्ट गार्ड दिनेश रावत

घातक विषधर है नाग (Indian Cobra)

उल्लेखनीय है कि भारतीय नाग (Indian Cobra) जिसे कोबरा के नाम से भी जाना जाता है। यह पूरे देश में मिलता है। नाग में सिनेप्टिक न्यूरोटॉक्सिन (synaptic neurotoxin) और कार्डिओटोक्सिन (cardiotoxin) नामक घातक जहर होता है। एक पूरी तरह विकसित नाग की लंबाई 1 मीटर से 1.5 मीटर (3.3 से 4.9 फिट) तक हो सकती है। वहीं, श्रीलंका की कुछ प्रजातियां लगभग 2.1 से 2.2 मीटर (लगभग 08 फीट तक) तक देखी गई हैं।

किंग कोबरा (नागराज) : जितना शर्मीला उतना ही विषैला, जानिए कितना खतरनाक !

Tags :
Cobra entered the private school premisesCobra snake in Narsinghbari of AlmoraHow poisonous is the snakePoison of cobra snakeRescue of cobra snakeRescue of poisonous cobraअल्मोड़ा के नृसिंहबाड़ी में कोबरा सांपकोबरा सांप का जहरजहरीले कोबरा का रेस्क्यूनाग कितना जहरीलानाग सांप का रेस्क्यूप्राइवेट स्कूल परिसर में घुसा कोबरा

Related News