ढोकाने वाटरफॉल में हुड़दंग कर रहे युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक
📌 मिशन मर्यादा के तहत धड़ाधड़ काटे चालान
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां ढोकाने वाटरफॉल में कुछ युवकों ने जबरदस्त हुड़दंग किया। इस दौरान दो पक्षों के बीच भिडंत की नौबत भी आ गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए क्वारब पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला व हंगामा कर रहे युवकों को रोकते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद सहित पूरे देश—प्रदेश में पड़ रही जबरदस्त गरमी के चलते पर्यटक काफी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए यहां ढोकाने वाटरफॉल में भी आज मंगलवार को काफी संख्या में अन्य जनपदों व प्रदेश से लोग पहुंचे थे। इस दौरान पाया गया कि कुछ युवक वहां नहाते हुए हुड़दंग करने लगे। इस दौरान दो गुटों में बहस व हंगामा भी शुरू हो गया।
चौकी इंचार्ज गोविंद टम्टा ने ली हुड़दंगियों की खबर
इस बीच सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज क्वारब गोविंद टम्टा व कांस्टेबल गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। गोविंदी टम्टा ने हंगामा कर रहे युवकों की जमकर क्लास ली और मिशन मर्यादा के तहत 250—250 रूपये के पांच चालान किये गये। एक चालान नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर भी 500 रुपये का किया गया।
उल्लेखनीय है कि ढोकाने वाटरफॉल में रोज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। अकसर बहुत से असमाजिक तत्व भी यहां आ जाया करते हैं। कुछ युवक यहां शराब के नशे में हुड़दंग भी करते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस पैनी नजर रखे है और उनके आपरेशन मर्यादा के तहत चालान किए जा रहे हैं।