EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लोकसभा चुनाव : पुलिस ने कसी कमर, नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

07:55 PM Apr 05, 2024 IST | CNE DESK
पुलिस ने कसी कमर, नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
Advertisement

📌 मुक्तेश्वर, भवाली व लालकुआं पुलिस एक्शन मोड में

📌 मल्लीताल पुलिस ने भी 16.55 ग्राम स्मैक के साथ युवक की करी गिरफ्तारी

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/भवाली। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने कमर कस ली है। नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने मु​क्तेश्वर में चरस के साथ 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की है। वहीं, भवाली और लालकुआं क्षेत्र से 03 को देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मल्लीताल पुलिस ने भी 16.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष भवाली कमित जोशी के नेतृत्व में तलाशी के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 458.71 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।

Advertisement

उक्त संबंध में दोनो के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में धारा 08/20 NDPS ACt के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपियों में खुशाल सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 38 वर्ष व रमेश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासीगण चौखटा उम्र 55 वर्ष थाना मुक्तेश्वर नैनीताल शामिल हैं। पुलिस टीम में एसआई अरुण सिंह राणा व कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।

कोतवाली भवाली और लालकुआं में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

भवाली एवं लालकुऑ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शराब के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Advertisement

कोतवाली भवाली अंतर्गत चौकी खैरना ग्राम मझेड के पास से प्रेम प्रकाश पुत्र हंसराम ग्राम मझेड़ा पोस्ट गरमपानी थाना भवाली नैनीताल उम्र 57 वर्ष के कब्जे से अवैध 144 पव्वे दबंग देसी शराब, व 42 पव्वे मैक्डॉवेल रम बरामद कर गिरफ्तार किया है।

कोतवाली लालकुआं में भूपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम जयपुरबीसा हल्दुचौड़ थाना लालकुआं को अभियुक्त की झोपड़ी के पीछे से 02 गैलनों में क्रमशः 60 व 50 लीटर कुल 110 लीटर शराब खाम नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वीरेन्द्र सिंह पुत्र छदंबी लाल निवासी बजरी कंपनी लालकुआं नैनीताल के कब्जे से 76 पाउच बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

मल्लीताल पुलिस ने 16.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल। प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंगोली उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता व टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर एक व्यक्ति को 16.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी संजय सिंह बिष्ट उम्र 30 साल पुत्र चंदन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घटगड पोस्ट मंगोली थाना मल्लीताल नैनीताल है। गिरफ्तारी एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और मनोज जोशी ने की।

लालकुआं पुलिस टीम ने शराब तस्कर को 105 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

लालकुआं। डीसी फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज अक्षय आनंद पुत्र नरेश कुमार निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआं नैनीताल को इंदिरानगर 1 शिवमंदिर चौराहे के पास से 105 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल आनंद पुरी, कमल बिष्ट व चंद्रशेखर मल्होत्रा शामिल रहे।

भवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में क्वारब डांठ के पास कैलाश चंद्र पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम कूल पोस्ट प्यूरा थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 50 वर्ष के कब्जे से अवैध 96 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। थाने में थाने में 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में अ.उ.नि. गोविंदी टम्टा और हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

Related News