विश्व तंबाकू निषेध दिवस: पुलिस ने जगाई अलख, छात्र—छात्राओं को दिलाई शपथ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज पुलिस ने जगह—जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर तंबाकू के दुष्प्रभाव बताए और उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करने की अलख जगाई। इसके लिए छात्र—छात्राओं को शपथ दिलाई।
जिल के चौखुटिया थानांतर्गत पुलिस ने एसएसपी के निर्देशानुसार आज ‘उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ अभियान के तहत सरस्वती विद्या मन्दिर उमा चौखुटिया में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर छात्र—छात्राओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने और घर व आसपास ऐसी जागरूकता लाने की शपथ दिलाई। बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उधर दन्या थाना अंतर्गत पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया। राजकीय इंटर कालेज बारकूना व राजकीय इंटर कालेज गरूणाबांज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें थाना दन्या की पुलिस व CHC धौलादेवी की चिकित्सा टीम भी शामिल रही।
इसके अलावा यातायात नियमों, महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध, बाल अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप, उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।