बागेश्वर: कार्य बहिष्कार के साथ पीआरडी जवानों ने किया प्रदर्शन
✍️ प्रशिक्षण प्राप्त किए बिना ही अप्रशिक्षित जवानों का विशिष्ट नंबर देने का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने प्रशिक्षण विहीन जवानों को विशिष्ट नंबर प्रदान करने की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज जवानों ने ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई, तो कार्य बहिष्कार के साथ वे धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी।
मंगलवार को पीआरडी जवानों कार्य बहिष्कार किया। बागेश्वर में जिलाध्यक्ष राजेंद्र भोटिया के नेतृत्व में तालाबंदी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिना प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को विशिष्ट नंबर प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसका वह मुखर होकर विरोध करेंगे। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवक शांति, सुरक्षा का कार्य पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त वालों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है। यदि बिना प्रशिक्षण वालों को काम मिलेगा तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने पीआरडी के हित में निर्णय लेने की मांग की है। इस मौके पर सचिव रंजना देवी, उपाध्यक्ष नीमा वर्मा, पनी राम, ममता, महेंद्र, गिरीश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।