EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दिव्यांग प्रीति गोस्वामी बनीं उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान

06:09 PM Jul 06, 2024 IST | CNE DESK
दिव्यांग प्रीति गोस्वामी बनीं उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान
Advertisement

पूर्व सैनिक संगठन फलदाकोट ने किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पूर्व सैनिक सभागार जनौली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन फलदाकोट के द्वारा रानीखेत निवासी दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी को सम्मानित किया गया। इन्हें हाल ही में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का कप्तान चुना गया था।

Wheelchair basketball team captain Preeti Goswami honored

प्रीति गोस्वामी की उपलब्धि पर पूर्व सैनिक संगठन फलदाकोट ने पूर्व सैनिक सभाकर जानोली में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पनीराम ने कहा कि प्रीति गोस्वामी का उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम में कप्तान बनना हमारे शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रीति गोस्वामी सैनिक परिवार से आती हैं उनकी इस उपलब्धि पर समस्त सैनिक परिवारों में खुशी का माहौल है। भविष्य में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की हर संभव सहायता के लिए समस्त सैनिक परिवार तैयार है। वह रानीखेत तहसील के पांखुड़ा गांव निवासी हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, शहर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर दिख लाया है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी बढ़ता है। जिस प्रकार खेल के क्षेत्र में आज हमारे शहर की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी अपना प्रदर्शन कर उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान बनी है जो कहीं ना कहीं यह उनके क्षेत्र के लिए लिए गौरव पूर्ण है।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल गोस्वामी, ध्यान सिंह, अध्यक्ष पनीराम, रमेश खानायत, राजेंद्र नेगी, अध्यक्ष रानीखेत पूर्व सैनिक संगठन महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रेम फर्त्याल, दीवान सिंह, पान सिंह मेहरा, कैलाश गिरी, अरविंद सती, सुरेश फर्त्याल, नंदन सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीमदिव्यांग प्रीति गोस्वामीबास्केटबॉल टीम

Related News