अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी, कार्मिकों को दी तालीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला प्रशासन ने अब लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में मतगणना कार्मिकों का आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार आज इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की स्कैनिंग करने वाले कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कार्मिकों को पोस्टल को स्कैन करने एवं वैलिड एवं इनवैलिड पोस्टल का पता लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद सभी कार्मिकों को कंप्यूटर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। आज के प्रशिक्षण में 50 मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी डाक मतपत्र प्रशांत कुमार, नोडल आईटी संजीव सहारन, सहायक नोडल आईटी पवन सिंह खडाई, सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।