लालकुआं में विद्युत शव दाह गृह की तैयारी शुरू
लालकुआं | केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों के बाद लालकुआं में विद्युत शव दाह गृह निर्माण की कवायद तेज हो गई है।
शनिवार को यहां मुक्ति धाम का तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगड़ी ने निरीक्षण किया। यहां होने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत लालकुआं द्वारा विद्युत शव दाह गृह निर्माण के उद्देश्य से मुक्तिधाम वाली भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
निरीक्षण के बाद वह विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे। जिसके बाद उक्त रिपोर्ट केंद्र सरकार को जाएगी, वहीं से अनुमति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। यहां सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, लालकुआं भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, सुरेंद्र सिंह लोटनी, धर्मानंद शर्मा, पान सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।