For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पेंशन देने की तैयारी

06:04 PM Jan 09, 2025 IST | CNE DESK
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पेंशन देने की तैयारी
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में कार्यरत 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को पेंशन तोहफा देने की तैयारी है। राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने पर विचार कर रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

7038 पदों पर भर्ती प्रकिया जारी

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश में लगभग 40 हजार आंगनबाड़ी और सहायिका कार्य कर रही है। जबकि कुछ पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर पेंशन देने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के संचालन के लिए तीन संभावित प्रारूप तैयार किए गए है। इनमें से किसी का चयन कैबिनेट में किया जाएगा। जो महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। इसके साथ ही मंत्री बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के 7038 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए आवेदन शुरू होने के पहले 6 दिन में ही 20000 से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी है।

नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन 15 जनवरी तक बढ़ा

प्रदेश में इस साल नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अब 15 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के लिए आवेदन का समय दिसंबर में खत्म हो गया था। लेकिन प्रदेश के कई जिलों से मांग आने के बाद एक सप्ताह के लिए आवेदन फिर खोलने के निर्देश दिए। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि अभी तक नंदा गौरा योजना में 36000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

बागेश्वर: ढाई लाख की स्मैक के साथ धरा गया युवक

हल्द्वानी : दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप, होगी जांच

Advertisement



Advertisement