अल्मोड़ा: चुनावी सामग्री व शुभकामनाएं लेकर निकलीं 787 मतदान पार्टियां
✍🏻 लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान के लिए आज जनपद अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं में स्थित बूथों के लिए 787 मतदान पार्टियां चुनावी साजो सामान के साथ रवाना हुई जबकि दूरस्थ बूथों के लिए 133 पोलिंग पार्टियां गत बुधवार को रवाना हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि जिले की सभी 6 विधानसभाओं अंतर्गत स्थित बूथों के लिए कुल 920 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। आज गुरुवार को सल्ट की 128, रानीखेत की 81 व द्वाराहाट विधानसभा की 149 पोलिंग पार्टियां द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज से रवाना हुई जबकि अल्मोड़ा की 140, जागेश्वर की 137 तथा सोमेश्वर विधानसभा की 152 पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा के जीआईसी प्रांगण से रवाना हुई। सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री एवं सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीन उपलब्ध कराकर रवाना किया गया। वहीं जीआईसी अल्मोड़ा परिसर एवं द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज के परिसर में ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए, जहां सरकारी कार्मिकों ने अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया।
जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ईवीएम डिस्पैच सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी मतदान कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।