अल्मोड़ा: परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा का आदेश जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 07 जुलाई को आयोजित हो रही recruitment test personal assistant in EPFO और Nursing in ESIC की परीक्षा के लिए अल्मोड़ा परगना अंतर्गत बने परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा प्रभावी करने के आदेश पारित किए हैं। यह आदेश परीक्षा तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न 04 बजे तक प्रभावी रहेगा, बशर्ते कि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाये।
अल्मोड़ा परगना अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा एवं सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा का अपर कैम्पस को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा केन्द्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की सम्भावना है। इसी के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञायें लागू की गई है।