EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एनएसएस कैंप के बौद्धिक सत्र में शि​वरार्थियों का किया गया उचित मार्गदर्शन

02:44 PM Jan 05, 2024 IST | CNE DESK
एनएसएस कैंप के बौद्धिक सत्र में शि​वरार्थियों का किया गया उचित मार्गदर्शन
Advertisement

📌 पॉलिथीन उन्मूलन को किया श्रमदान

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। अटल उत्कृ‌ष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन बौद्धिक सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार व शिक्षक मुकुल तिवारी सहित कई लोगों ने शिवरार्थियों को संबोधित किया।

Advertisement

मुकुल तिवारी ने कहा कि बेहतर कलाकार बनने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन आवश्यक है। स्वयं की चित्रकला यात्रा को साझा करते हुए तिवारी ने अपने जुनून को जीने और उसका आनंद उठाने को कहा। उन्होंने चित्रकला के क्षेत्र की अपार संभावनाएं बताते हुए अभ्यास जारी रखने की सीख दी।

Advertisement

सिविल ​इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हरिद्वार निवासी प्रवेश कुमार ने कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास व बेहतर प्रबंधन से कैरियर संबंधी चिंताओं से मुक्ति पाई जा सकती है।

इससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर कुसुमखेड़ा के भुगोल प्रवक्ता जो पूर्व में राइंका ढोकाने में भी सेवारत रहे, ने अपने एनएसएस के दिनों के संस्मरण सुनाए। कहा कि छात्र निरंतर एनसीआरटी की पुस्तकें पढ़ ज्ञान अर्जन करें।

Advertisement

प्रेम सिंह बिष्ट ने स्वयंसेवकों को बाक्सिंग के प्राथमिक नियम सिखाए। बाक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर चुके बिष्ट के बाक्सिंग ज्ञान में स्वयंसेवकों ने विशेष रुचि दिखाई। प्रात:कालीन सत्र में पालीथीन उन्मूलन भी किया गया।

स्वयंसेवक नियति सुमानल के नेतृत्व में शानदार भजन संध्या आयोजित की गई। भोजन के बाद कैंप फायर को आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने नृत्य, गीत, संगीत आदि के द्वारा खूब मनोरंजन किया। संपूर्ण दिवस के कार्यक्रमों का संचालन कार्यकम अधिकारी हरिश चंद्र शर्मा, ​प्रेम सिंह बिष्ट व डॉ. मनोज गैड़ा द्वारा किया गया।

Advertisement

Related News