EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दो टूक : करोड़ों का प्रस्ताव, लटका पड़ा काम ! ठेकेदार करो ब्लैक लिस्टेड

04:32 PM Nov 21, 2023 IST | CNE DESK
ठेकेदार करो ब्लैक लिस्टेड
Advertisement

📌 सिंचाई खंड पर भड़के पालिकाध्यक्ष व सभासद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सिंचाई खंड की कार्यप्रणाली के खिलाफ आज पालिकाध्यक्ष व सभासदों का आक्रोश भड़क उठा। मामला विभिन्न वार्डों में कुल 39 नाला निर्माण का है। आरोप है कि संबंधित कांट्रेक्टर बेवजह काम लटका रहा है। अतएव उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई।

Advertisement

सिंचाई खंड पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विभाग पर कार्यों में लेटलतीफी का आरोप लगाया। कहा कि निविदा होने के बाद भी ठेकेदारों द्वारा काम कहीं शुरू नहीं किया है। कहीं काम किया भी है तो वह शुरू करने के बाद बीच अधर में छोड़ दिया गया है।

Advertisement

विभिन्न वार्डों में चल रहा नाला निर्माण का काम

दरअसल, पालिका क्षेत्र में नालियों व नालों के निर्माण को सिंचाई खंड कार्यदाई संस्था है। नगर के विभिन्न वार्डों में 39 नालों का निर्माण किया जाना है जिस हेतु करोड़ो का प्रस्ताव है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि विभिन्न कार्यों हेतु निविदा के बाद मई माह में अनुबंध बनने के बाद भी कई जगह नालों के निर्माण का काम शुरू करने के बाद ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया है। तो कहीं शुरू नहीं किया गया है।

पांच—छह माह से लटका हुआ है काम

सभासदों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण कार्यों हेतु स्थानीय क्षेत्र की समझ रखने वालों को कार्य नहीं देकर बरेली के ठेकेदार को कार्य दिया गया है। जो कि पिछले पांच-छह माह से काम अटकाए हुए है। जिससे जनता को दिक्कतें हो रही हैं। कई जगह नालियों का काम करने को मिट्टी मार्ग में डाल दी गई हैं। जिससे आने जाने वालों को दिक्कतें हो रही हैं। तो कहीं नालियों के काम के दौरान की गई तोड़फोड़ को सुधारा नहीं गया।

Advertisement

आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं आम जनता की सुरक्षा का किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं रखा गया। सभासदों ने कड़े शब्दों में सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता से उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने और स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही ये कार्य पूर्ण नहीं हुए तो वे आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

इधर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड शासन में सचिव को पत्र लिखकर भी सूचित किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कमिश्नर, सचिव आपदा, जिलाधिकारी को भी की गयी है।

Advertisement

वार्ता करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता मोहन सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, सभासद अमित साह मोनू, मनोज जोशी, हेम तिवारी, सौरव वर्मा, दीपक वर्मा, अर्जुन बिष्ट, चंदन रावत आदि शामिल रहे।

अल्मोड़ा: 30 नवंबर को लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे सीएम धामी

Related News