For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोटाहल्दू में विरोध प्रदर्शन

04:10 PM Aug 11, 2024 IST | CNE DESK
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोटाहल्दू में विरोध प्रदर्शन
Advertisement

मोटाहल्दू | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सनातनियों हिन्दुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारत सरकार से हस्तक्षेप की उठी मांग,

मोटाहल्दू | बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी देते हुए आज मोटाहल्दू चौराहे में एकत्र हुए सनातन धर्म प्रेमी ग्रुप बकुलिया के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में मोतीनगर, गोरापड़ाव, हल्दूचौड़ में बाइक रैली निकाली। उक्त प्रदर्शन रैली में सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पर अत्याचार रोकने की मांग की।

Advertisement

विदित हो की क्षेत्र के ग्रामीणों युवाओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ ही बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय परिवारों को सुरक्षित भारत लाने की मांग की है। लोगों के अनुसार बांग्लादेश में सरकार भी जिहादियों के ऊपर कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में अब भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।

सनातन धर्म प्रेमी ग्रुप से जुड़े हुए युवाओं ने हाथों में काले झंडे लेकर और बैनर पकड़कर कड़ा विरोध जताते हुए बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लिम और इस्लामिक जिहादियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकता है तो अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर हिंदुओं और मंदिरों के ऊपर हमले को रुकवाने की मांग कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विपिन जोशी, गगन जोशी, शेखर कांडपाल, मदन उपाध्यक्ष, विक्की पाठक, नरेंद्र उपाध्याय, कैलाश जोशी, हेम गोस्वामी, संदीप, राजू जोशी, जीवन उप्रेती, प्रवीण दानू, अरविंद भट्ट, आनंद कपिल, अंकित बमेठा, राम सिंह केड़ा, राजवीर चौहान, विपिन बमेठा, दयाल चौबे, रोहित मिश्रा, सुरेश जोशी, नवीन भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement


Advertisement
×