For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें और बिना ठोस कारण मरीज रेफर ना करें

06:06 PM Jul 27, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें और बिना ठोस कारण मरीज रेफर ना करें
Advertisement

✍🏻 जिलाधिकारी ने सोमेश्वर में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
✍🏻 उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज सोमेश्वर में निर्माणाधीन उप जिला चिकित्सालय तथा अतिरिक्त प्राथमिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, टीकाकरण कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, वार्ड, पंजीकरण कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बरसात के दिनों में स्नेक बाइट के अधिक मामले सामने आते हैं, इसलिए एंटी स्नेक बाइट दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा कि दवाओं का रिकॉर्ड समुचित ढंग से रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को रेफर न किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ कुशल व्यवहार रखें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लेबर की संख्या में इजाफा किया जाए जिससे कार्यों में आवश्यक प्रगति लाई जा सके। जिलाधिकारी ने कार्यों की डीपीआर समेत अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था का इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के सहायक अभियंता रविंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कमलेश जोशी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×