गरुड़: राहुल, दीपा, चिन्मय, आंचल व वीरेंद्र का रहा दबदबा
✍️ राजकीय महाविद्यालय गरुड़ के वार्षिक खेल समारोह में विविध खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ का वार्षिक क्रीड़ा समारोह जारी है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में राहुल, दीपा चिन्मय, आंचल व वीरेंद्र ने बाजी मारी। छात्र—छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार खेल प्रतिभा दिखाई।
मिनी स्टेडियम पुरड़ा में आयोजित पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राहुल कुमार प्रथम, चिन्मय पांडे द्वितीय, विजय गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में दीपा प्रथम, आंचल आर्या द्वितीय,अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में चिन्मय पांडे प्रथम, दीपांकर बड़सीला द्वितीय, मुकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में आंचल आर्या प्रथम, दीपा द्वितीय, निकिता महरा स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रदीप गोस्वामी प्रथम, नितिन कुमार द्वितीय, कमलेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में आंचल आर्या प्रथम, निकिता महरा द्वितीय, अंजलि गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ मे विजय गोस्वामी प्रथम, विवेक भट्ट द्वितीय, राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में वीरेंद्र कुमार ने प्रथम, कमलेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की प्रतियोगिता में चिन्मय पांडे प्रथम, प्रदीप गोस्वामी द्वितीय तथा वीरेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद महिला वर्ग में निकिता महरा प्रथम, दीपा द्वितीय तथा आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में नितिन कुमार प्रथम, चिन्मय पांडे द्वितीय, करन साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में आंचल आर्या ने प्रथम, दीपा ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला क्षेपण में आदित्य सिंह प्रथम, प्रदीप गोस्वामी द्वितीय, मुकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में दीपा ने प्रथम, आंचल आर्या ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का क्षेपण पुरुष वर्ग में वीरेंद्र कुमार प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय तथा करन साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में दीपा ने प्रथम, हेमा ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला क्षेपण में पुरुष वर्ग में वीरेंद्र कुमार प्रथम, नितिन कुमार द्वितीय, मनोज गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में हेमा प्रथम, निकिता माहरा द्वितीय तथा आंचल आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ अवधेश तिवारी ने किया। इस दौरान प्रो. अंजलि पुनेठा, डॉ. शिवप्रकाश राय, डॉ. वीरेंद्र सिंह, चेतन जोशी, भुवन सिंह बोरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।