For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गरुड़ बाजार में सब्जी व मीट की दुकानों में छापेमारी

08:50 PM Jul 11, 2024 IST | CNE DESK
गरुड़ बाजार में सब्जी व मीट की दुकानों में छापेमारी
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement
















✍️ दुकानों में गंदगी मिलने और प्रतिबंधित पालीथिन मिलने पर लगी लताड़, जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जनपद के गरुड़ बाजार में खाद्य संस्करण एवं औषधीय प्रशासन, जिला पूर्ति विभाग, नगर पंचायत व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आज नगर के सब्जी तथा मीट विक्रेताओं के दुकान में छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर गंदगी पाई गई और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते दुकानदार मिले। टीम ने 2600 रुपये का जुर्माना लगाया है। भविष्य में गंदगी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Advertisement

जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश के बाद संयुक्त टीम ने गरुड़ बाजार में छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक की जांच की गई। कई दुकादनार चोरी-छिपे इसका इस्तेमाल करते धरे गए। टीम ने ऐसे दुकानदारों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा मीट के दुकानों में सफाई नहीं पाए जाने पर 1600 का जुर्माना लगाया है। टीम ने सब्जी बिक्रेताओं ने मनमाने दाम पर सब्जी नहीं बेचने की हिदायत दी गई। दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। मंडी द्वारा जारी रेटों का मिलान किया गया। इस मौके पर खाद्य अधिकारी नंद किशोर, पूर्ति निरीक्षक दिवाकर पांडेय, ईओ राजेश जोशी, एसआई निर्मला पटवाल, विनीता बिष्ट, किशन सिंह तथा कुंदन मटियानी आदि मौजूद रहे। टीम की छापेमारी से उन दुकानदरों में हड़कंप मचा रहा जो प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement

×