EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

06:08 PM Dec 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है। इसके साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम में बदलाव के चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि खासकर 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। कुल मिलाकर कहें तो नए साल के दौरान सैलानी पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि मौसम विभाग ने इस दौरान आवागम के साथ ही ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की भी चेतावनी जारी की है।

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी उत्तराखंड की झांकी

Advertisement

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का जाना हाल

Advertisement

Related News