EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के खिलाफ उठाई आवाज

08:20 PM Oct 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विरोध में मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना—प्रदर्शन किया गया। सालों से चल रहे आंदोलन की अनसुनी पर कड़ा रोष जाहिर किया गया और सरकार व डीडीए के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Advertisement

प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भी सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। यह किसी भी तरह से यहां की भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं है। लंबे समय से समिति की ओर से डीडीए को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सदस्यों ने जल्द से जल्द डीडीए समाप्त करने की मांग की। धरने में हेम चंद्र तिवारी, आनंद बगड्वाल, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, पूरन सिंह रौतेला, शहाबुद्दीन, आनंद सिंह सतवाल, तारा चंद्र साह, एमसी काण्डपाल, हेम चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, भारत रत्न पांडेय आदि रहे।

Advertisement

Related News