EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Mann Ki Baat : अल्मोड़ा के रक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की

04:38 PM Aug 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

अल्मोड़ा के रक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, बताए इस टेक्नोलॉजी के फायदे

PM Modi Mann Ki Baat | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 113वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, चंद्रयान 3, बच्चों के पोषण, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर बात की। इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के एक युवक से भी बात की। जिसमें पीएम मोदी ने स्पेस टेक्नोलॉजी यानी स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई पर सवाल पूछे। जिसका जवाब रक्षित ने दिए।

Advertisement

रक्षित से पीएम मोदी बोले बाल मिठाई वाले

बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई को लेकर बात की। जिसमें अल्मोड़ा के रक्षित ने पीएम मोदी को इस टेक्नोलॉजी के फायदे बताए। सबसे पहले पीएम मोदी ने पूछा कि रक्षित आप उत्तराखंड में कहाँ से हैं? जिस पर रक्षित ने बताया कि वो अल्मोड़ा से है। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बाल मिठाई वाले हैं। साथ ही कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उनके लिए अक्सर बाल मिठाई भेजता और खिलाता रहता है।

Advertisement

रक्षित ने पीएम मोदी को बताया कि तो हमारी यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है। खास बात ये है कि इससे रात में भी देख सकते हैं। जिससे रोजाना देश के किसी भी कोने के ऊपर से एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं। इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्रों में विकास करने में किया जाएगा।

Advertisement

रक्षित ने बताया कि पहला भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाएगा। हमारे बॉर्डर, महासागर और समुद्र के ऊपर रोजाना मॉनिटर कर सकेंगे। इससे दुश्मनों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे। साथ ही हमारी सेना को खुफिया जानकारी (Intelligence Provide) प्रदान करना कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी से भारत के किसानों को सशक्त बना सकेंगे। जिसके लिए पहले से ही एक खास प्रोडक्ट बनाया है। जिसमें अंतरिक्ष से भारत के झींगा किसानों के तालाब के पानी की क्वालिटी माप सकता है।

हम चाहते हैं आगे दुनिया के लिए बेस्ट क्वालिटी का सैटेलाइट इमेज जारी करें। खासकर ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए बेस्ट सैटेलाइट डाटा उपलब्ध करा सकें। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब हुआ कि आपकी टोली जय जवान भी करेगी, जय किसान भी करेगी। वहीं, पीएम मोदी ने पूछा की आपकी तकनीक की सटीकता कितनी है? जिस पर रक्षित ने बताया कि इससे हम 50 सेंटीमीटर से कम के रिजॉल्यूशन तक जा पाएंगे। जबकि, एक बार में करीब 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की छवि ले सकेंगे। जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि यह बात देशवासी सुनेंगे तो उन्हें बड़ा गर्व होगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुना "मन की बात" कार्यक्रम का 113वां संस्करण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को इन्दिरानगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT-Madras के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू किए गए Spacetech Start-Up GalaxEye की टीम के सदस्यों से वार्ता की। इस टीम के सदस्यों में से एक अल्मोड़ा, उत्तराखंड निवासी रक्षित भी हैं। रक्षित से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन हमेशा उनके लिए अल्मोडा की बाल मिठाई लाते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र करना उत्तराखण्ड के प्रति उनके आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान एवं सभी को प्रेरणा देने का काम करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर और समृद्ध भारत की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में हो रहे उत्कृष्ट कार्य को आगे लाने का काम किया है। ऐसे अनगिनत कार्य देश के सामने लाए गए हैं, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता था। इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे स्थानो पर होने वाले बड़े कार्यों को देश दुनिया के सामने लाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ' मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री, लोगों के प्रयासों को प्रोत्साहन देकर उनका विश्वास जगाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मनुष्य और जानवरों के बीच के प्रेम पर भी प्रकाश डाला है। क्रिएटिविटी के माध्यम से जानवरों की रक्षा एवं फिट इंडिया के बारे में भी प्रधानमंत्री ने सभी को बताया है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने हमें यह एहसास कराया कि हमारा देश एक बड़े परिवार की भांति है। जहां हर एक नागरिक की देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की बातों को पूर्ण गंभीरता से लेती है। भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रत्येक भारतवासी में आज विश्वास जगा है। आज सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य हुआ है। 50 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले गए हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत साढे तीन करोड़ मकान बनाए गए हैं। 10 करोड़ से अधिक उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए गए हैं। जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर में सुधार आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया गया है। हर साल किसान सम्मान निधि को सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। फसल बीमा योजना से किसानों की फसल को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत की नीव को मजबूत किया जा रहा है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान - 2024 कार्यक्रम में भी सम्मलित हुए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, विधायक खजान दास, विधायक दुर्गेश्वर लाल, विधायक बंशीधर भगत, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डॉ. देवेंद्र भसीन, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Kitchen garden
Tags :
Mann Ki Baatअल्मोड़ा के रक्षितअल्मोड़ा के रक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की

Related News