रामनगर : यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला
नैनीताल | उत्तराखंड में फिर एक बार रोडवेज बस का हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस रामनगर से गुरुगाम जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को रोडवेज बस रामनगर से गुरुग्राम के लिए चली थी। रामनगर के हल्दुआ के पास सड़क किनारे पेड़ से रोडवेज की बस टकरा गई। बस के टकराने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि रोडवेज की चलती बस में चालक को दौरा पड़ गया था, जिसके बाद बस पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में सभी बस यात्री बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के बाद उच्च अधिकारियों को बस हादसे की सूचना दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि विगत दिनों के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी एक दर्दनाक बस हादसा हुआ था। अल्मोड़ा में बस के गहरी खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। अल्मोड़ा बस हादसे के बाद बसों की ओवर स्पीडिंग सहित ओवर लोडिंग पर भी सवाल खड़े हुए थे।