अल्मोड़ा: राष्ट्रनीति संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कई मांगें रखीं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रनीति संघ ने आज जिलाधिकारी विनीत तोमर से मुलाकात की और एक ज्ञापन के जरिये उनके समक्ष विभिन्न मांगें रखीं। जिसमें स्टेडियम में चल रहे करोड़ों के कार्यों की जांच कराने की मांग प्रमुख है।
राष्ट्र नीति संघ के प्रमुख विनोद तिवारी ने अपनी टीम के साथ आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में करोड़ों के कार्यों की जांच किए जाने की मांग प्रमुखता उठाई है। उन्होंने जाखनदेवी सड़क पर डामरीकरण करवाने के लिए डीएम का आभार जताते हुए मांग रखी कि अल्मोड़ा नगर में स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाए। साथ ही बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करवाने और नगर में महिला शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है। राष्ट्र नीति संघ के प्रमुख विनोद तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी ने उन्हें स्पोर्ट्स स्टेडियम के कार्यों की जांच कराने, शुद्ध पेयजलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही अन्य मांगों के लिए सकारात्मक प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने में उनके साथ डा. गोविंद लाल बटियाल, मनोज पांडे व दीपक आर्य शामिल रहे।