EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

RBI ने UPI को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, मिलेगा यह फायदा

02:25 PM Apr 05, 2024 IST | CNE DESK
RBI ने UPI को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, मिलेगा यह फायदा
Advertisement

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने उपभोक्ताओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब आपको अपनी जेब में ATM कार्ड लेकर नहीं चलना है। अब UPI के जरिये भी कैश डिपॉजिट किया जा सकेगा।

Advertisement

UPI की मदद से Cash Deposit की सुविधा

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने यह घोषणा की है। जिसके तहत कैश डिपॉजिट मशीन में यूपीआई से पैसे जमा हो सकेंगे। ज्ञात रहे कि वर्तमान में मशीन में कैश जमा कराने को डेबिट कार्ड की आवश्यकत पड़ती है

Advertisement

जैसा कि सबको पता है कि आज तक यूपीआई (UPI) के जरिए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं, लेकिन अब जल्‍द ही आप यूपीआई की मदद से नगदी भी जमा भी करा पाएंगे। यानी आपको अपने अकाउंट में कैश जमा कराने को बैंक शाखा नहीं जाना होगा। यह काम आप कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) से कर पाएंगे।

हालांकि वर्तमा समय तक CDM के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया को दी ह। हालाकि यह सुविधा कब से शुरू होगी, इसके लिए कोई निश्चित तारीख आरबीआई ने फिलहाल नहीं बताई है।

Advertisement

तो इस तरह होगी नगदी जमा

RBI द्वारा की गई घोषणा के बावजूद तमाम बैंकों ने इस बारे में कुछ खास नहीं बताया है। बावजूद इसके कई मीडिया रपोर्टस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की है। जिसमें कहा गया है कि ATM screen पर UPI/QR Code का Option दिया जाएगा। जब आप इसे scan कर लेंगे तो आपको bank details दर्ज करनी होगी। यानी QR Code स्कैन करने के बाद जब आप UPI PIN दर्ज करेंगे तो आपकी बैंकिंग डिटेल स्क्रीन पर नजर आने लगेगी। यहां पर आपसे details confirmed करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आप इसे कंफर्म करेंगे तो ATM Machine में नकद रखना होगा। इसके बाद पूरा प्रोसेस वैसा ही होगा जैसा cardless deposit के दौरान किया जाता है।

 

Advertisement

Tags :
how to deposit cash through UPInew decision of RBIRBIReserve Bank of IndiaUPI cash depositUPI paymentआरबीआईआरबीआई का नया फैसलाभारतीय रिजर्व बैंकयूपीआई के जरिए कैश कैसे जमा करेंयूपीआई कैश जमायूपीआई पेमंट

Related News