गरुड़: रेडक्रास सोसायटी ने एक परिवार के तीन बच्चों को लिया गोद
✍️ प्रतिमाह आर्थिक मदद देगी और शिक्षा की जिम्मेदारी ली
✍️ पिता का हो चुक निधन, आजीविका को कोई साधन नहीं
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला इकाई ने गरुड़ ब्लाक के लोहारी गांव के तीन बच्चों को गोद लिया है। उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। उन्हें प्रतिमाह आर्थिक मदद भी की जाएगी।
सोसायटी के सचिव आलोक पांडे ने कहा कि लोहारी गांव की दिव्या जोशी, गौरव जोशी तथा कनिका जोशी का पठन-पाठन सोसायटी करेगी। उनके पिता किशोर चंद्र का निधन हो गया है। उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। जिसके लिए रेडक्रास आगे आई है। जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा बागेश्वर की आर्थिक रूप से कमजोर बालिका शोभा की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष सोसायटी के जिला कार्यकारिणी सदस्य 10 गरीब बालिकाओं की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हैं। हालांकि लोहारी के तीन बच्चों की घरेलू स्थिति को देखते हुए उनकी शिक्षा पूरी होने तक उनकी जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया है। जिला सचिव पांडे पोथिंग गांव के जीवन जोशी को पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। जीवन कपकोट में इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार को रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, शंकर पांडे, समाजसेवी हरीश चंद्र जोशी लोहारी गांव पहंचे। बच्चों से मुलाकात की।