अल्मोड़ा/बागेश्वर: रेडक्रॉस सोसायटी ने बांटे कंबल, तिरपाल व किचन सेट
✍️ नगर के दुगालखोला में कच्चे घरों में रह रहे लोगों की मदद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: यहां रेडक्रॉस सोसायटी की टीम आज नगर के दुगालखोला मोहल्ले में पहुंची। जहां एक कार्यक्रम आयोजित क्षेत्र के कच्चे घरों की सुरक्षा के लिये संबंधित परिवारों को कम्बल, तिरपाल व किचन सेटों का वितरण किया। इस बीच रेडक्रास के प्रशिक्षक आशीष वर्मा ने हार्ट अटैक से बचने के गुर भी सिखाए।
इस मौके पर कुन्दन राम, रमेश वाल्मीकि, चारू जोशी, उषा गोस्वामी, लीला देवी, हरीश राम, सुनील टम्टा, मयंक टम्टा, तारा चन्द के अलावा पर्यावरण मित्रों अनिता, सुशीला, बीना व सुधा को अच्छे कार्य पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवती गुरुरानी व संचालन संजय दुर्गापाल ने किया। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, रेडक्रास स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डा. जेसी दुर्गापाल, महिला कल्याण संस्था रीता दुर्गापाल, रेडक्रास के कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अश्वनी नेगी समेत दीवान सिंह, चन्द्रमणि भट्ट, हरीश कनवाल, भगवान दुर्गापाल, घनश्याम गुरुरानी, कमलेश तिवारी, नितिन गुरुरानी, शंकर भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।
बागेश्वर में भी पहुंचाई राहत
बागेश्वर: जनपद में बरसाती आपदा से बेघर लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार मदद पहुचाई जा रही है। इसी क्रम में तहसील कपकोट के अंतर्गत रेडक्रास की टीम महेश गड़िया के नेतृत्व में आज गई और किरौली निवासी किशन राम, लोहाकुड़ा निवासी कुंदन राम, पुष्पा देवी, ज्ञानधुरा निवासी शेर सिंह व पार्वती देवी को उनके घर जाकर किचन सेट, कम्बल, त्रिपाल, हाइजीन किट प्रदान किये। इस दौरान उनके साथ भुवन शाही, खरक मेहरा, महेश सिंह और माध्यमिक जूनियर शिक्षक संगठन के अध्यक्ष सुरेश राठौर आदि मौजूद थे।