For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: आपदा पीड़ित परिवारों की मदद को ल्वेटा गांव पहुंची रेडक्रास की टीम

07:39 PM Oct 17, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  आपदा पीड़ित परिवारों की मदद को ल्वेटा गांव पहुंची रेडक्रास की टीम
Advertisement

✍️ 10 मकान हुए थे क्षतिग्रस्त, तिरपाल, किचन सेट व कंबल बांटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा की टीम आज जिले के ​भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम ल्वेटा पहुंची, जहां अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। 10 परिवारों को रेडक्रास की तरफ से तिरपाल, किचन सेट व कंबल वितरित किए गए।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिले के विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र त्रिनैली के ग्राम ल्वेटा में 12 व 13 सितंबर 2024 को अतिवृष्टि से भूस्खलन व भूधंसाव से 10 मकानों को क्षति पहुंची है और उनमें खतरा पैदा हो गया है। इनमें चंदन सिंह व केदार सिंह पुत्रगण वीर सिंह, सुरेश सिंह, हरीश सिंह, रमेश सिंह, सोबन​ सिंह, हुकुम सिंह पुत्रगण मोहन सिंह, प्रेम सिंह पुत्र धन सिंह, हयात सिंह पुत्र आन सिंह, बिशनुली देवी पत्नी पूरन सिंह के मकान शामिल हैं। इन्हीं की मदद को रेडक्रॉस की टीम गांव पहुंची और उन्हें सामग्री बांटी। रेडक्रास की टीम में रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल समेत हरीश कनवाल, मनोज भंडारी शामिल रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान ल्वेटा गोपाल सिंह व जगदीश, जीवन आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×