बागेश्वर: रेडक्रास के स्वयंसेवक व व्यापारी बने मददगार
✍️ प्रसव को आई महिला की जान बचाने को दिया 04 यूनिट खून
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रसव दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से जूझ रही महिला की मदद के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवी और व्यापारी आगे आए। उन्होंने उसके लिए 04 यूनिट रक्तदान कर महिला की जान बचाई।
मंगलवार को बैसानी निवासी निर्मला देवी की प्रसव के दौरान अत्यधिक खून बह जाने से हालत बिगड़ने लगी थी। चिकित्सकों ने तत्काल तीन यूनिट रक्त का इंतजाम करने को कहा। परिजनों के अनुरोध पर ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. सावित्री शुक्ला ने रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक को फोन किया। प्रदेश प्रतिनिधि पाठक अपने साथ व्यापारी रमेश पांडेय, दीपक परिहार, योगेश परिहार को लेकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और चारों ने रक्तदान करवाया। समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए परिजनों ने चारों रक्तदाताओं और रेडक्राॅस सोसायटी का आभार जताया है। रक्तदाताओं की रेडक्रॉस सोसायटी ने भी सराहना की है।