For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chardham Yatra 2024 : यहां करें चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण

12:46 PM Apr 15, 2024 IST | CNE DESK
chardham yatra 2024   यहां करें चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण
Chardham Yatra 2024
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। Chardham Yatra के लिए आप वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर से भी पंजीकरण कर सकेंगे। बता दें कि यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले पर्यटन विकास परिषद ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास का स्थान और पते की सही आईडी देनी होगी और जिस गाड़ी से आप यात्रा पाएंगे उसका भी रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

पंजीकरण के लिए वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे, आपको इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यात्रा (yatra) लिखकर मैसेज करना होगा। इसके अलावा पर्यटन विकास परिषद ने टोल फ्री नंबर 0135-1364 के जरिए भी पंजीकरण की सुविधा दी है। यात्री अपने फोन पर भी touristcsreuttrakhand एप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Advertisement

10 मई से होगी यात्रा की शुरुआत

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत मई महीने से हो रही है। 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, वहीं अक्षय तृतीया पर 10 मई को ही मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 12 मई को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख तय की गई है। यात्रा के लिए सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं कपाट खुलने के लिए सभी व्यवस्थाएं भी बेहतर की जा रही होगी।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×