EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: प्रथम पुण्य तिथि पर याद किए गए स्व. विपिन जोशी

04:59 PM Apr 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्व. विपिन चंद्र जोशी सार्वजनिक दातव्य न्यास की एक गोष्ठी आज स्व. विपिन जोशी की प्रथम पुणयतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। न्यास के उपाध्यक्ष दयाकृष्ण कांडपाल की अध्यक्षता में यहां आर्य समाज में हुई गोष्ठी में स्व. विपिन जोशी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके समाज सेवा के कार्यों को याद किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने स्व. विपिन चंद्र जोशी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. विपिन चंद्र जोशी ने अपने जीवनकाल में अपनी पेन्शन को जनसेवा व सार्वजनिक कार्यों में लगाया। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार, श्रीराम विद्या मन्दिर डोटियालगांव, राजकीय इंटर कालेज कनरा, राजकीय इंटर कालेज बासोट व राजकीय इंटर कालेज मासी को पचास-पचास हजार की निधि देकर होनहार बच्चों को प्रोत्साहित ​करने का कार्य किया। स्व. विपिन चंद्र जोशी गौ सेवा न्यास के अध्यक्ष भी रहे। बैठक में भगीरथ पाण्डे, देवीदत्त लखचौरा, दयाकृष्ण काण्डपाल, चन्द्रमणि भट्ट, उदय किरौला, डा. जेसी दुर्गापाल, मनोज सनवाल, गौरव भट्ट, आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी, प्रमोद चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News