EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में 14वें स्थान पर आया ऋषिकेश का एम्स

06:51 PM Aug 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों में 14वां स्थान हासिल किया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) ने सोमवार को देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची की। इसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को इस बार देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 14 वां स्थान हासिल हुआ है। पिछली बार एम्स ऋषिकेश 22 वें नम्बर पर था। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इसे टीम वर्क से की गयी मेहनत का फल बताया है।

Advertisement

उत्कृष्ट मेडिकल कॉलेजों की सूची में इस बार एम्स दिल्ली 94.46 स्कोर प्राप्त कर देश में पहले स्थान पर रहा है, जबकि एम्स ऋषिकेश ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बढ़त हासिल कर 63.16 स्कोर के साथ 14 वां स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने सभी 06 एम्स संस्थानों की बात करे, तो एम्स ऋषिकेश इन सभी मे पहला स्थान बनाने में कामयाब हुआ है। उल्लेखनीय है कि एनआईआरएफ द्वारा कई श्रेणियों में देश के शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है।एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज के हाथों वर्ष 2004 में एम्स, ऋषिकेश की आधार शिला रखी गई थी। केंद्र सरकार की ओर से उस दौरान, ऋषिकेश के अलावा बिहार के पटना, मध्यप्रदेश के भोपाल, ओडिशा के भुवनेश्वर, राजस्थान के जोधपुर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी नए एम्स संस्थानों की आधार शिला रखी गई थी। एम्स ऋषिकेश में यूजी कोर्स की पढ़ाई वर्ष 2012 में शुरू हुई। मौजूदा समय में यहां मेडिकल, नर्सिंग तथा पैरामेडिकल में यूजी, पीजी और सुपरस्पेशलिटी के कोर्स संचालित हो रहे हैं।

प्रो. मीनू सिंह संस्थान की कार्यकारी निदेशक के पद पर संस्थान का नेतृत्व कर रही हैं। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) द्वारा सोमवार को जारी की गयी रैंकिंग सूची में इस बार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत निर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में एम्स भुवनेश्वर को 15 वां, एम्स जोधपुर को 16 वां, एम्स पटना को 26 वां, एम्स भोपाल को 31 वां और एम्स रायपुर को 38 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Advertisement

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इसे संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि एम्स ऋषिकेश के आचार्य, सहआचार्य, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व संस्थान के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही संस्थान ने यह बढ़त हासिल की है। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के आधार पर हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में आल इंडिया रैंकिंग में और बेहतर प्रदर्शन कर हम सर्वोच्च स्थान हासिल कर सकें। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि रैंकिंग में इन सभी चिकित्सा संस्थानों के रिसर्च, एकेडमिक गतिविधियों, एजुकेशनल रिसोर्सऐज, हायर स्टडीज प्रोग्राम सहित कुछ अन्य मानकों को परखा जाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी में एम्स ऋषिकेश ने बेहतर प्रदर्शन कर यह स्थान पाया है।

Advertisement

Related News