EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रुड़की : रतमऊ नदी का अचानक जलस्तर बढ़ा, स्नान कर रहे जायरीनों को पुलिस ने समय रहते हटाया

11:48 AM Sep 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Roorkee News | रुड़की पिरान कलियर क्षेत्र की रतमऊ नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में स्नान करने कर रहे जायरीनों को कलियर पुलिस ने समय रहते हटा दिया। पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Advertisement

पिरान कलियर क्षेत्र की बावनदर्रा रतमऊ नदी कलियर दरगाह में रह रहे हजारी वाले जायरीन अक्सर स्नान करते रहते है। जायरीनों की मान्यता है कि नदी में स्नान कर उनके ऊपर असरात (ऊपरी साया) खत्म हो जाते हैं। जिस कारण वह रोजाना नदी में स्नान करते है।

Advertisement

बावनदर्रा रतमऊ नदी में कई जायरीनों की डूबने से मौत हो चुकी हैं। कलियर में हाजरी के नाम पर रह रहे जायरीन बृहस्पतिवार सुबह रतमऊ नदी में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। सूचना पर धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज पुलिस बल के साथ बावनदर्रा रतमऊ नदी पर पहुंचे। वहां पर स्नान कर रहे जायरीनों को हटाया गया। धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज ने बताया कि हाजरी वाले जायरीन रतमऊ नदी में स्नान कर रहे थे। समय रहते पुलिबल के साथ उन्हें नदी से हटाया गया हैं। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

Related News