For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रुद्रपुर : टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हल्द्वानी से जुड़े तार

05:25 PM Feb 07, 2024 IST | CNE DESK
रुद्रपुर   टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  हल्द्वानी से जुड़े तार
Advertisement


रुद्रपुर समाचार | रुद्रपुर पुलिस ने टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि दो मौके से फरार गए। इस गिरोह में जिनके नाम सामने आए है वह हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी है। इस गिरोह का एक सदस्य पहले किसी व्यक्ति को टक्कर मारता है तो अन्य सदस्य उस व्यक्ति को बातों में लगाते हुए लूटपाट को अंजाम देते है।

दरअसल, 31 जनवरी को राजकुमार पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी- 292, आवास विकास रुद्रपुर ने थाना रुद्रपुर में दी लिखित सूचना में बताया कि 30 जनवरी को जब वह सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर नैनीताल-दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचा तो मेरे दोनों हाथों में सब्जी थी अचानक एक साईकल वाले ने मुझे टक्कर मार दी तभी उसके साथ वाले ने मेरी जेब से मेरे लगभग 35 हजार रूपये एवं कुछ दुकान के जरूरी बिल आदि निकाल लिए। सारी घटना आपके सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है। सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच उ.नि. पंकज महर चौकी प्रभारी, बाजार थाना कोतवाली रुद्रपुर को सौंपी गई।

Advertisement

पुलिस टीम ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी व पूर्व में इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों से पूछताछ की तथा साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर 45 वर्षीय अफजाल पुत्र मौ. हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल और 34 वर्षीय आकिल पुत्र मौ. लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गांधी मैदान के पास से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया।

पुलिस को उनके पास से कुल 15000 रुपये नकद व 01 अदद आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 01 अदद साईकिल नीलम कंपनी बरामद हुई है, मौके से अमान पुत्र अफजाल, आफताफ पुत्र अफजाल दोनों निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

Advertisement

Advertisement