EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रुद्रपुर : पुलिसकर्मियों के तबादले, आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

11:08 AM Nov 18, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

रुद्रपुर | एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है तो वहीं कई पुलिसकर्मियों के तबादले भी कर दिए है।

इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

➡️ नि. ना. पु. प्रकाश दानू को कोतवाली जसपुर से कोतवाली खटीमा भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. आशुतोष को थाना आईटीआई से कोतवाली जसपुर भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. नरेश चौहान को कोतवाली खटीमा से कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. प्रवीण कोश्यारी को कोतवाली जसपुर से थाना आईटीआई भेजा गया है।

Advertisement

➡️ नि. ना. पु. भारत सिंह को पीआरओ एसएसपी को एसओजी उधम सिंह नगर भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. बिजेंद्र शाह को एसओजी उधम सिंह नगर से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. सुंदरम शर्मा को थाना ट्रांजिट कैंप से थाना कोतवाली किच्छा भेजा गया है।
➡️ नि. ना. पु. धीरेंद्र कुमार को कोतवाली किच्छा से पीआरओ एसएसपी भेजा गया है।

➡️ उ.नि. ना.पु. राजेश पांडे को थाना गदरपुर से एएनटीएफ उधम सिंह नगर भेजा गया है।
➡️ उ.नि. ना.पु. भुवन जोशी को एसओजी काशीपुर यूनिट से थाना गदरपुर भेजा गया है।
➡️ उ.नि. ना.पु. जसवीर चौहान को एएनटीएफ उधम सिंह नगर से एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर भेजा गया है।

Advertisement

आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

वहीं, कोतवाली रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में काफी समय से अवैध देशी/कच्छी शराब का कारोबार चल रहा था। जिस पर चौकी प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई थी। संबंधित चौकी आदर्श कॉलोनी द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ में कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गई थी।

जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी को लाइन हाजिर किया गया। एसएसपी ने प्रकरण में विस्तृत जांच के आदेश दिए है। प्रकरण में एसपी रैंक की अधिकारी द्वारा विस्तारित जांच की जाएगी। एसएसपी ने पूर्व में भी क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध देशी/कच्ची शराब बेचने व कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए है।

Advertisement

Related News