दुःखद : ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी निवासी बाइक सवार मां-बेटे की मौत
सितारगंज | उधम सिंह नगर जिले में सोमवार 6 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मां-बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए थे।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद की है। हल्द्वानी के कमलुआगांजा के रहने वाले 18 साल के अंकित पुत्र गोपाल डोलिया बाइक पर अपनी 45 साल की मां जानकी देवी के साथ खटीमा रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में सितारगंज बमनपुरी के पास सामने आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 18 साल के अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अंकित की मां जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने तत्काल जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान जानकी देवी की भी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा गया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
गोपाल का बेटा अंकित हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उनकी माता जानकी कुशल गृहिणी थी। पिता गोपाल डोलिया रुद्रपुर स्थित सिडकुल की निजी कंपनी में काम करते हैं। हादसे में पत्नी और इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिली तो गोपाल के पांव तले जमीन खिसक गई। इधर, मां और भाई की मौत की खबर सुनकर बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में परिजन पिता-पुत्री को ढांढस बांधने का असफल प्रयास करते दिखाई दिए।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब में रात 9 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा
Advertisement
HMPV वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन